कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया पेयजल योजना का शुभारंभ, प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा 135 लीटर पानी
देहरादून : नया गांव हाथीबड़कला कला क्षेत्र के 541 परिवारों के लिए लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या का समाधान अब जल्द ही होने वाला है। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत तैयार की गई 6.19 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधिवत रूप से इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का शिलान्यास किया। योजना के तहत क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक पाइपलाइन बिछाने, नए स्टोरेज टैंकों के निर्माण और पंपिंग सिस्टम को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। योजना पूरी होने के बाद क्षेत्र में पानी की कमी से जूझ रहे परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि नया गांव की बढ़ती आबादी और ऊँचाई वाले इलाकों में जल संकट को देखते हुए यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि किसी भी परिवार को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।
स्थानीय लोगों ने इस घोषणा और शिलान्यास पर खुशी जताते हुए कहा कि वर्षों से वे सीमित जल आपूर्ति और अनियमित लाइन का सामना कर रहे थे। नई योजना से उन्हें 24×7 निर्बाध पेयजल उपलब्ध होने की उम्मीद जागी है। जल संस्थान की टीम ने बताया कि अगले कुछ महीनों में योजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और निर्धारित समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य है। सरकार का दावा है कि यह योजना नया गांव क्षेत्र को पेयजल की समस्या से स्थायी राहत दिलाने में मील का पत्थर साबित होगी।
