टिहरी: गजा तहसील के पयालगांव में धान की फसल की नमूना कटाई, सीडीओ ने किसानों को दी फसल बीमा की जानकारी।

खबर शेयर करें -

टिहरी: गुरुवार को  मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल वरूणा अग्रवाल की उपस्थिति में तहसील गजा के पटवारी क्षेत्र (रा०उ०नि०क्षेत्र) क्वीली अंतर्गत राजस्व ग्राम पयालगांव में धान फसल पर कॉप कटिंग की गई।कॉप कटिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा धान उत्पादन का अवलोकन किया गया तथा बीमा प्रतिनिधि द्वारा किसानों को फसल बीमा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Ad