विधवा महिला से दुष्कर्म व बर्बर हमले पर महिला आयोग सख्त, अध्यक्ष ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार/देहरादून, 14 मई 2025 – हरिद्वार जनपद के सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ कथित दुष्कर्म और क्रूर हमले की घटना ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना पर संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दोषी के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पथरी क्षेत्र निवासी एक फैक्ट्री कर्मचारी रजत ने विधवा महिला को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर बुलाया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और लोहे की रॉड व धारदार हथियार से बेरहमी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता को गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

महिला आयोग की तत्काल कार्रवाई महिला आयोग की अध्यक्ष ने घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल से फोन पर बात कर दोषी को तत्काल गिरफ्तार करने और दंडात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी सिटी पंकज गैरोला से भी संपर्क कर मामले की प्रगति जानी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

फास्ट-ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई:

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा, “इस प्रकार की जघन्य घटनाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। ऐसे मानसिक विकृति वाले लोगों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है।”

पीड़िता के उपचार की निगरानी महिला आयोग की अध्यक्ष ने एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह से फोन पर संपर्क कर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उसे सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा तथा पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार आने पर आयोग की सदस्यगण स्वयं अस्पताल जाकर मुलाकात करेंगी और हर संभव सहायता दी जाएगी।

राज्य महिला आयोग का संदेश:

“उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। किसी भी महिला के साथ अन्याय और अत्याचार पर आयोग पूरी सख्ती से कार्यवाही करेगा।”

Ad