मुनि की रेती के विकास को लेकर अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सचिव शहरी विकास से की चर्चा, केंद्र-राज्य के सहयोग की उम्मीद


देहरादून /मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बुधवार को देहरादून में सचिव शहरी विकास नीतेश कुमार झा से भेंट की. इस दौरान उन्हूने नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु विस्तार से चर्चा की। क्षेत्र की आधारभूत आवश्यकताओं, अधूरी योजनाओं एवं भविष्य की विकास परियोजनाओं को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ। बिजल्वाण ने आशा ब्यक्त की है, आगामी समय में केंद्र एवं राज्य स्तर से सहयोग प्राप्त कर क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
