चारधाम यात्रा: लगातार धूप के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ में बदला मौसम, हुई बारिश

खबर शेयर करें -
  • श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम में देर शाम मौसम ने ली करवट

श्री बदरीनाथ/ श्री केदारनाथ धाम: 29 सितंबर। श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ यात्रा निरंतर चल रही है बीते दो तीन सप्ताह से धामों में धूप खिली रही मौसम सामान्य रहा आज देर शाम श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में मौसम ने करवट ली है बादल छाने के बाद बूंदाबांदी तथा उसके बाद बारिश शुरू हो गयी।

श्री केदारनाथ धाम से प्राप्त सामाचार के अनुसार शायंकाल पांच बजे बारिश हुई उसके बाद बारिश थम गयी लेकिन मौसम सर्द हो गया। बदरीनाथ धाम से बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज सोमवार शायंकाल  छ:बजे बदरीनाथ धाम में आसमान में बादल छा गये तथा साढ़े छ: बजे बूंदाबांदी के बाद से मध्यम बारिश शुरू हुई, मौसम सर्द हो गया।धामों में अभी बर्फवारी शुरू नही हुई हैवही  बड़ी संख्या में तीर्थयात्री धाम में मौजूद है।

Ad