चारधाम यात्रा: सीएम धामी ने कहा – हेली सेवा सुचारू रूप से चालू, यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून/गोपेश्वर – उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि हेली सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहें और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हेली सेवा को लेकर उठे थे सवाल

हाल ही में खराब मौसम और तकनीकी कारणों से कुछ रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रभावित हुई थीं, जिसको लेकर यात्रियों के बीच चिंता बढ़ गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम धामी ने कहा:

“प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। हेली सेवा पूरी तरह सुचारू है और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक इंतज़ाम भी किए जा रहे हैं।”

प्रशासन की निगरानी में उड़ानें

राज्य सरकार और डीजीसीए की निगरानी में सभी हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौसम और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करें। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अधिकृत हेलिपैड से ही उड़ान भरें और बिना पुष्टि टिकट न लें।

Ad