सौ प्रभावितों को महापौर ने वितरित किए राहत राशि के चेक
शुक्रवार को बापूग्राम में निगम के शाखा कार्यालय में आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में सौ लोगों को महापौर ने चेक वितरित किए।उत्तराखंड की धामी सरकार मानूसन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आयी प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरित करा रही है।इसी कढ़ी में वार्ड संख्या 33 में सरकार द्वारा भेजे गये सौ आपदा प्रभावितों को महापौर ने चेक वितरित किए। इस मौके पर महापौर ने कहा कि देवीय आपदा किसी के वश में नही है लेकिन प्रभावितों तक किस प्रकार जल्द से जल्द राहत पहुंचे ये सरकार की जिम्मेदारी है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा नेतृत्व में जिस तत्परता के साथ कार्य हुआ उसने प्रभावितो पर मरहम लगाने का कार्य किया है। ऋषिकेश में आई आपदा की जानकारी उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को देने पर तत्काल प्रभाव से उन्होंने आवश्यक कदम उठाते हुए दूसरे दिन से ही प्रभावितों के लिए राशन भेजने की व्यवस्था कर दी थी। जोकि चरणबद्ध श्रंखला में लगातार उस दौरान वितरित किया गया । महापौर ने बताया अब तक नगर निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में प्रंदह सौ बाढ़ प्रभावितों को चेक वितरित किए जा चुके हैं । चेक वितरण अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।
इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, गुरविन्दर सिंह, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेंद सुमन, गौरव केंथुला, रोमा सहगल,राजेश कोटियाल, सुदीप बिष्ट, सुयेश मिश्रा, अनिल कुमार,सहित तहसील प्रशासन से विक्रम सिंह रावत, रूपेश कुमार मोजूद रहे।