यमुना और हिंडन के घाटों पर छठ का आखिरी दिन, छठव्रतियों ने किया पारण

खबर शेयर करें -

नोएडा: कार्तिक शुक्ल सप्तमी के अवसर पर यमुना, हिंडन, गोल्फसिटी सेक्टर-75 सहित नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और गांवों में बने लगभग दो सौ छठघाटों पर लाखों छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का विधिवत समापन हुआ।

छठव्रतियों ने बांस से बने सूप, डाला, दौरा और टोकरियों में विविध प्रकार के प्रसाद जैसे सेब, केला, नारंगी, अमरूद, डाभ, नाशपाती, अनानास, सिंघाड़ा, मूली, सुथनी, अदरख, हल्दी, ठेकुआ, लड़ुआ, और कच्चे नारियल के साथ अन्य पूजन सामग्री सजाई। प्रातः काल में सूर्योदय से पूर्व श्रद्धालु सिर पर प्रसाद रखकर घाटों की ओर रवाना हुए। कई छठव्रती परंपरागत रूप से कष्टी देते हुए घाटों तक पहुंचे।

नोएडा के सेक्टर-75, 71, 66, 62, 82, 93, 110, 12, 19, 22, 31, 55 सहित विभिन्न सेक्टरों में बने तालाबों, कृत्रिम जलाशयों और तरणतालों को छठघाट के रूप में सजाया गया था। सूर्योदय के समय व्रतियों ने जल में खड़े होकर भगवान सूर्य को दूध और जल से अर्घ्य अर्पित किया। पूजा-अर्चना के पश्चात छठव्रतियों ने पारण कर प्रसाद ग्रहण किया और इसके बाद परिवारजनों एवं पड़ोसियों के साथ प्रसाद साझा किया।

गोल्फसिटी, सेक्टर-75 के छठघाट पर अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा भगवान सूर्य और छठी मईया की उपासना का महान लोकपर्व है, जो परिवार, समाज और प्रकृति के प्रति आस्था, कृतज्ञता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह पर्व न केवल बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में, बल्कि देश-विदेश में भी उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। नेपाल, मॉरिशस, फिजी, सूरीनाम, वेस्टइंडीज, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी प्रवासी भारतीय इसे परंपरागत रूप से मनाते हैं।

डॉ. शर्मा ने कहा कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर समाज में कृतज्ञता और बड़ों के प्रति सम्मान का संदेश दिया जाता है। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का प्रेरक उदाहरण है।

अर्घ्य अर्पण के उपरांत श्री सूर्यदेव पूजा समिति, नोएडा द्वारा गोल्फसिटी, सेक्टर-75 के छठघाट पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

इस अवसर पर एम्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज राय और अमित कुमार, समिति के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, महासचिव राजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार, सह-कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद, तथा मनीष यादव, बसंत उपाध्याय, मधुरेंद्र सिंह, कैप्टन राकेश कुमार, अनमोल सिंह, सुनील अग्रवाल, शोभित सक्सेना, अनुराग श्रीवास्तव, मनीष झा, विनोद कुमार, निशांत कुमार, ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. भारतेंदु कुमार, वी. के. खुराना, संजय कुमार, डॉ. श्रीकांत सिंह, नरेश केडिया, संतोष कुमार, किरण कुमार सहित सैकड़ों सेक्टरवासी उपस्थित रहे।

Ad