मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री वैष्णव से की मुलाकात, ऋषिकेश के पुराने स्टेशन की जमीन हस्तांतरण का किया अनुरोध।

खबर शेयर करें -
  • ऋषिकेश में अब दो रेलवे स्टेशन हैं, नया बना उसका नाम है योग नगरी रेलवे स्टेशन 
  • अधिकतर रेल सेवाएँ वहीँ से संचालित हो रही हैं, THDC गेट के सामने बाईपास पर है 

नई दिल्ली /देहरादून :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बुधवार को  मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में रेल परियोजनाओं, सेवाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की. खास तौर पर  टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना में संरेखण में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को भी जोड़ने  की संभावनाओं पर विचार करने और टनल के साथ-साथ सड़क का प्रावधान करने का अनुरोध केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी  वैष्णव  किया। रेल मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूर्णतः बंद करते हुए इस भूमि के सभी अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाने के लिए भी केन्द्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने रेलवे स्टेशन के बंद होने के कारण यदि योग नगरी रेलवे स्टेशन पर सुव्यवस्थित संचालन के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार इस पर सकारात्मक विचार एवं सहयोग करेगी। रेल मंत्री ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दी।केन्द्रीय रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री के अनुरोध पर देहरादून-टनकपुर वीकली ट्रेन को सप्ताह में तीन बार किये जाने पर भी सहमति दी।

Ad