सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में ‘कौनफ्लूऐंशियल’ में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी


मसूरी:- सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2025 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के दूसरे वक्तव्य का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधा रतूड़ी और प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात मुख्य वक्ता को पौधा व स्कूल का स्मृृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के सभागार में आयोजित सेशन छात्रों के लिए काफ़ी प्रेरणादायक रहा।
जिसमें मुख्य वक्ता उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूडी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज आज भी एक पुरुष-प्रधान समाज हैं। जहाँ लड़को को ज़्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है और लड़कियों की उपेक्षा होती है। लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी घर के कामों को सीखना बहुत जरूरी है नहीं तो जरूरत के समय हमें दूसरों का मुँह ताकना पड़ता है। सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता का मतलब दूसरों को खुश रखना है यदि किसी की मदद करने में आपको खुशी मिलती है तो आप एक सफल व्यक्ति हैं। प्रसन्नता ही सफलता की कुंजी है। जीवन में सीखना ही एक छात्र का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदृृढ़ चरित्र व्यक्ति को साहसी बनाता है। सभी छात्र मुख्य अतिथि के भाषण से प्रेरित व उत्साहित नज़र आए। राधा रतूड़ी ने छात्रों के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। सेंट जॉर्ज कॉलेज में ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज गत वर्ष से आरंभ की गई है। इस सत्र को शुरु करने का मकसद छात्रों को आज के इस भाग-दौड़ भरे जीवन में शांति, धैर्य व कठिन परिश्रम द््वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शिक्षा देना है। यह सत्र प्रतिमाह आयोजित किया जाता है। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है। जिसमें भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पी◦डी◦जायसवाल, जुलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका और पल्लवी गोयल हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने वक्ता को उनके कीमती समय व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पीडी जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी हज़ारिका, पल्लवी गोयल, शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
