रायवाला में स्वच्छता अभियान: ग्राम पंचायत प्रतीत नगर ने सड़क किनारों से हटाया जमा कूड़ा, ग्रामीणों को दी स्वच्छता की सीख
रायवाला : लगातार बढ़ती गंदगी और सड़कों के किनारे फैलते कूड़े-कचरे की समस्या से निपटने के लिए ग्राम पंचायत प्रतीत नगर की ओर से एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों, सफाई कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। कई दिनों से सड़क किनारे जमा हो रहे कूड़े को हटाया गया, जिससे क्षेत्र का स्वरूप एक बार फिर स्वच्छ और आकर्षक दिखाई देने लगा।
ग्राम प्रधान ने बताया कि यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास की सफाई पर ध्यान दे, तो गांव और कस्बे दोनों ही स्वच्छ व स्वस्थ बन सकते हैं।

अभियान के दौरान सफाई कर्मियों ने सड़क किनारे पड़े प्लास्टिक, बोतलें, गिलास, पॉलीथिन और अन्य कचरे को एकत्र कर उचित निस्तारण किया। ग्राम पंचायत ने लोगों से अपील की कि कचरा खुले में न फेंकें, बल्कि उसे निर्धारित स्थान पर ही डालें। इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से “स्वच्छ ग्राम, सुंदर ग्राम” का नारा भी लगाया गया, जिससे लोगों में सफाई के प्रति उत्साह देखने को मिला।
ग्राम प्रधान ने यह भी घोषणा की कि अब प्रत्येक सप्ताह गांव में विशेष स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत अलग-अलग वार्डों में सफाई और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। अभियान के समापन पर ग्रामीणों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने में पूरा सहयोग देंगे।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास गांव की सुंदरता और स्वास्थ्य दोनों को बनाए रखने में मदद करेंगे। कई युवाओं ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया और भविष्य में स्वच्छता को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का वादा किया।
