गंगा तट पर विद्यार्थियों का स्वच्छता संकल्प

श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने चलाया अभियान, पर्यटकों से की अपील
ऋषिकेश: स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बुधवार को पूर्णानंद घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने न केवल घाट क्षेत्र की सफाई की, बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों से गंगा की पवित्रता बनाए रखने की अपील भी की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।” इसके उपरांत विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से “स्वच्छता शपथ” ली और कचरा बैग, दस्ताने व झाड़ू लेकर घाट क्षेत्र की सफाई शुरू की।
अभियान के दौरान छात्रों ने प्लास्टिक कचरा, रैपर्स और अन्य गंदगी इकट्ठा की। साथ ही उन्होंने राहगीरों को समझाया कि गंगा तट पर गंदगी फैलाने से बचें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति और पर्यावरण से जुड़े नारों के साथ हुआ। घाट पर गूंजे नारे ने सभी को यह संदेश दिया कि —“स्वच्छ गंगा, सुंदर घाट – यही है हमारा संकल्प और कर्तव्य।”
