बैलों के साथ खेत में उतरे सीएम धामी, किसानों को दिया ‘अन्नदाता’ का सम्मान

खटीमा : मुख्यमंत्री धामी पहुंचे खटीमा में अपने खेत में, रोपाई लगाने बैलों संग….शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य के अन्नदाताओं ने सदैव इस पावन भूमि का अपने अथक परिश्रम से श्रृंगार किया है। अपनी जड़ों से लगाव स्वयं के अस्तित्व और व्यक्तित्व का बोध कराता है।”…..नगला स्थित अपने खेतों में रोपाई लगाने पहुंचे. इस दौरान प्राचीन परम्परा हुड्किया बाल भी था….हुडका बजने वाला हुड्किया अपने गीतों से माहौल को शानदार बनाये हुए था. …..लेकिन पहाड़ों से भी इस तरह की तस्वीरें आनी चाहिए. तो और अच्छा होता.
