आईएसबीटी की अव्यवस्था पर सीएम का सख्त रुख, स्थायी समाधान के निर्देश
देहरादून : देहरादून में अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार को आईएसबीटी परिसर का औचक निरीक्षण किया। जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला अचानक परिसर में पहुंचा, वहां मौजूद अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने जगह-जगह फैली गंदगी, कूड़े के ढेर और अव्यवस्थित प्रबंधन पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा कि राजधानी में आने-जाने वाले यात्रियों की पहली छाप आईएसबीटी से ही बनती है और इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि शहर की छवि सुधारने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी से काम करना होगा।

सीएम की फटकार के बाद एमडीडीए और नगर निगम की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं। निरीक्षण के कुछ ही समय बाद सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीमें तैनात कर परिसर में तेजी से सफाई अभियान शुरू किया गया। कूड़ा उठाने से लेकर सार्वजनिक सुविधाओं की साफ-सफाई तक सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। एमडीडीए अधिकारियों ने भी स्वीकार किया कि परिसर की स्थिति मानकों के अनुरूप नहीं थी और इसे सुधारने के लिए अब विशेष अभियान चलाया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि केवल औचक निरीक्षण के बाद ही सक्रिय होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्थायी व्यवस्था विकसित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियाँ उत्पन्न न हों। साथ ही, नियमित मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग की प्रणाली को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।
आईएसबीटी परिसर में चल रहा यह सफाई अभियान अब लगातार जारी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में परिसर के सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था और अन्य यात्री सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण ने जहां अधिकारियों की नींद उड़ा दी, वहीं शहरवासियों में यह संदेश गया कि सरकार सार्वजनिक स्थानों की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के प्रति गंभीर है।
