कर्नल पब्लिक स्कूल भानियावाला के नन्हें मुन्हें छात्रों ने किया वृक्षारोपण

खबर शेयर करें -

डोईवाला: कर्नल पब्लिक स्कूल, भानियावाला, देहरादून ने 18 जुलाई 2024 को एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। स्कूल के संस्थापक कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड को हराभरा बनाना और छात्रों में हरित ग्रह के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

स्कूल के नन्हें मुन्हें छात्रों ने अपने छोटे छोटे हाथों से स्कूल के परिसर में फलदार वृक्ष और फूलों के पौधे लगाए। जिनमें जामुन, अमरूद, आंवला, नींबू, आम व छायादार वृक्ष रहे।

इस अवसर पर हमारे साथ निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे:

  • कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी (अध्यक्ष, पूर्व सैनिक संघ और संयोजक, सैनिक पार्कोस्ट उत्तराखंड)
  • कमांडर एसएस मुथारू (उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पूर्व सैनिक संघ)
  • राजेंद्र सिंह (अध्यक्ष, रानी पोखरी)
  • लेफ्टिनेंट अशोक कुमार
  • बीपी शर्मा (महासचिव, पूर्व सैनिक संघ)
  • विक्रम सिंह
  • एनएस नेगी (मंडल अध्यक्ष, डोईवाला)

गणमान्य व्यक्तियों के साथ कर्नल पब्लिक स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने स्कूल परिसर में फलदार वृक्ष और फूलों के पौधें लगाए।