कर्नल पब्लिक स्कूल भानियावाला अपने छात्रों में राष्ट्रीय गर्व व जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है: कर्नल आरबीएस भंडारी (पूर्व सैनिक)

खबर शेयर करें -

डोईवाला: कर्नल पब्लिक स्कूल, भानियावाला ने 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। इस आयोजन की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से हुई। कई पूर्व सैनिकों की उपस्थिति रही। इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया।

Ad

इस समारोह में अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे देशभक्ति गीत, नृत्य प्रदर्शन और इस ऐतिहासिक दिन के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किए।

समारोह का समापन गर्व और एकता की भावना के साथ हुआ, जो गणतंत्र दिवस की असली भावना को दर्शाता है। विद्यालय अपने छात्रों में राष्ट्रीय गर्व और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर में कर्नल आरबीएस भंडारी, कमांडर एसएस मुथारू, डॉ. दिव्यजय सिंह, कैप्टन आनंद सिंह राणा, कैप्टन महेश चमोली, हवलदार बीपी शर्मा, हवलदार विक्रम सिंह, एसएम तिवारी, हवलदार सूरेंदर आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।