भानियावाला में कर्नल पब्लिक स्कूल का हुआ उद्दघाटन
डोईवाला: सेवानिवृत कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी द्वारा कर्नल पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग का कल दिनांक 15 फरवरी को उद्दघाटन समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय का उद्देश्य छात्रों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने को प्राथमिकता देना, उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करना, सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल और आरआईएमसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए तैयार करना है। साथ ही उन्हें सफलता के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से परिपूर्ण करना है। देश के सैन्य नायकों द्वारा निर्देशित और कुशल पेशेवरों के नेतृत्व में विद्यालय अपने छात्रों को उनकी उच्चतम क्षमता तक पहुंचने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाने में अवश्य सफल होगा।
सेवानिवृत कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी ने बताया कि इस विद्यालय में वीर नारियों, सैन्य एवम् अर्धसैनिक बलों की विधवाओं के बच्चों को शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी। सेवानिवृत सैन्य अधिकारी द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। भनियावाला की जनता अवश्य ही इससे लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर कर्नल आर.यस.भण्डारी, (से.नि.)कर्नल यन यस नन्दन, से.नि.कर्नल शूरवीर नेगी अध्यक्ष(से.नि.), डा.दिग्विजय सिंह (उपाध्यक्ष) कल्पना भण्डारी प्रधानाचार्य, किरन भण्डारी (शिक्षिका) किरन भण्डारी (शिक्षिका) कानपुर आर्मी स्कूलसे आई शिक्षिकायें, ह.वी.पी..शर्मा के.उपाध्यक्ष, ना.सु.देवेंद्र जोशी अध्यक्ष रायवाला, सु.दीवान सिंह रावत, ह.विक्रम सिंह, कै.भगत सिंह राणा, ह.भजन सिंह सैनी,सु.मे.यम.पी.चमोली (हिलेरी वाटिका)आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।