गुमानीवाला में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  दो दिवसीय ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सोता काई कराटे चैंपियनशिप का  शुभारंभ गुमानिवाला स्थित डीएसबी स्कूल के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य केएल सहगल, ट्रेडिशनल सोता काई स्पोर्ट्स कराटे इंडिया के चेयरमैन सिहान नरेंद्र मोर, प्रेसिडेंट डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के सचिव सजीव कुमार जंगरा, उत्तराखंड कराते अकैडमी के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता,व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र,कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया। प्रतियोगिता के संयोजक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि एक दर्जन से अधिक राज्यो से आये करीब 550 से अधिक प्रतिभागियों ने चेम्पियनशिप में प्रतिभाग किया है। इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शम्भू पासवान,नगर पालिका मुनि की रेती की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण एवं नगर पालिका डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, समाजसेवी सुधीर रॉय ने प्रतियोगिता में पहुँचकर प्रतिभागी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, मैडल, किटबैग देकर सम्मानित किया।निर्णायक मडंल में कोच वरदान वर्मा, सुमित कुमार,कीर्तन भंडारी,चिराग धमीजा,आकाश उनियाल,अर्जुन थापा, जसप्रीत सिंह,अब्दुल सत्तार अब्दुल समद,दीक्षा तक्षक,दुष्यंत सैनी शामिल थे।

Ad