चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

वीआईपी और वीवीआईपी के लिए होंगे सिर्फ आधे घंटे के तीन स्लॉट। 30 अप्रैल तक करने होंगे सभी कार्य पूरे।

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा की तयारियाें को लेकर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने नगर निगम ऋषिकेश में समीक्षा बैठक की। इस दौरान गढ़वाल मंडल के डीएम और एसएसपी के साथ सभी अहम विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। वीआईपी और वीवीआईपी के लिए होंगे सिर्फ आधे घंटे के तीन स्लॉट होंगे ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

इस बार रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में पहले की अपेक्षा ज्यादा पार्किंग की गई है व्यवस्था।

30 अप्रैल तक करने होंगे सभी कार्य पूरे। हेली सेवा की बुकिंग में फ्रॉड से बचने के लिए भी इस बार जरूरी नंबर डिस्प्ले किए जायेंगे। इस बार रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में पहले की अपेक्षा ज्यादा पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही इन जिलों के अस्पतालों के स्टाफ को यात्रा ड्यूटी नहीं दी जाएगी यात्रा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगा। साथ ही यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी रहेगी।