हर्षिल में सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘आइबेक्स तराना’ का शुभारंभ
उत्तरकाशी: जनसंचार और स्थानीय सूचना तंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय सेवा ने जिला प्रशासन के सहयोग से हर्षिल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘आइबेक्स तराना 88.4 FM’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस शुभारंभ समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। भारतीय सेवा के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन का मुख्य उद्देश्य हर्षिल घाटी के दूरस्थ और सीमांत इलाकों तक त्वरित, विश्वसनीय और स्थानीय जरूरतों के अनुरूप जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि रेडियो स्टेशन पर स्थानीय संस्कृति, लोकगीत, जनसंदेश, आपदा प्रबंधन, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम नियमित रूप से प्रसारित किए जाएंगे।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि हर्षिल जैसे पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्र में सामुदायिक रेडियो सूचना का मजबूत माध्यम साबित होगा। विशेषकर मौसम सूचना, आपदा अलर्ट और सरकारी योजनाओं की जानकारी अब ग्रामीणों तक समय पर पहुँच सकेगी। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि यह स्टेशन छात्रों के लिए भी सीखने का एक अनूठा मंच बनेगा, जहाँ वे रेडियो प्रोडक्शन, प्रस्तुति और संवाद कौशल विकसित कर सकेंगे।
स्थानीय ग्रामीणों ने ‘आइबेक्स तराना’ की पहल को सराहते हुए कहा कि यह रेडियो स्टेशन उनकी पहाड़ की संस्कृति और बोलियों को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभाएगा। युवाओं ने उत्साह जताते हुए कहा कि अब हर्षिल की आवाज़ पूरी घाटी में गूँजेगी।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने संयुक्त रूप से ‘आइबेक्स तराना 88.4 FM’ के ट्रांसमीटर का स्विच ऑन किया, जिसके साथ ही हर्षिल की हवा में पहली बार सामुदायिक रेडियो की तरंगें गूँज उठीं। समारोह में सभी ने उम्मीद जताई कि यह रेडियो स्टेशन स्थानीय विकास और जागरूकता में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
