युवाओं में बढ़ती निराशा पर चिंता: कांग्रेस ने जीवनरक्षक फौजी को सम्मान देकर दिया संदेश


देवप्रयाग : जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा नैथाणा, चौरास के सेवानिवृत्ति फौजी यशपाल चौहान को सम्मानित किया गया. जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि एक दो दिन पहले नैथाणा पुल से एक छात्रा आत्महत्या की कोशिश में पुल से कूदने वाली थी तभी सेवानिवृत्ति फौजी यशपाल चौहान की नजर पड़ी उन्होंने बहुत तेजी से दौड़कर उस छात्रा की जान बचाई. जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया. उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि आज क़े युवा ऐसे कदम उठा रहे हैं. जिससे कि पूरे परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं. आज युवाओं को अपने परिवार अपने माता-पिता के प्रति प्यार एवं सम्मान खत्म हो रहा है. यह समाज के लिए अच्छी खबर नहीं है. आज के युवाओं को अपने परिवार के बारे में इतने बड़े कदम उठाने से पहले जरूर सोचना चाहिए. इसके साथ-सा माता-पिता को भी अपने बच्चों से समय-समय पर खुलकर बात कर उन्हें एक दोस्ताना रिश्ता रखने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल आर्य रामलाल नौटियाल अनिल थपलियाल मुकेश बर्तवाल अर्जुन गोदियाल डी इस चौहान बिक्रम रावत आदि उपस्थित रहे.
