कांग्रेस का आरोप- भाजपा सरकार उत्तराखंड की विरासत बेच रही है, जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में महाघोटाला

खबर शेयर करें -
  • भाजपा सरकार भ्रष्टाचार करके उत्तराखंड की विरासत को उद्योगपतियों को बेचने का काम कर रही हैं: जयेंद्र रमोला 
  • महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व नेता विपक्ष देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट जैसा ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल, जो पूरे विश्व में उत्तराखंड की पहचान है, उसे निजी व्यावसायिक स्वार्थों की भेंट चढ़ाया जा रहा है
  • उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर एक महाघोटाले को अंजाम दिया है: दीप शर्मा 

ऋषिकेश :  रविवार  यानी  दिनांक 14/9/2025 को महानगर कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार व उत्तराखंड राज्य सरकार का भ्रटाचार करने के विरोध में पुतला दहन किया।कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहरों और पर्यटन स्थलों को बचाने की आवाज़ एक बार फिर बुलंद हुई है उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर एक महाघोटाले को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले में योग गुरु, व्यापारी बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की भूमिका भी उजागर है और पर्यटन विकास और रोजगार सृजन का हवाला देकर हजारों करोड़ रुपये के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ की गई हैं। इस पूरे खेल में सरकार और बाबा रामदेव–बालकृष्ण की मिलीभगत साफ दिखाई देती है।

महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व नेता विपक्ष देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट जैसा ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल, जो पूरे विश्व में उत्तराखंड की पहचान है, उसे निजी व्यावसायिक स्वार्थों की भेंट चढ़ाया जा रहा है। धामी सरकार पर्यटन के नाम पर पहाड़ की धरोहरों को बेचने का काम कर रही है। उनका कहना है कि जिस विकास का ढोल पीटा जा रहा है, उसके पीछे भ्रष्टाचार और मुनाफाखोरी छिपी हुई है।भ्रष्टाचार और घोटाले के विरोध में जनता अब सड़कों पर उतर रही है।   आज पुतला दहन में वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा, चन्दन सिंह पंवार, बैसाख पयाल, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र कोठारी, मदन शर्मा, हरि सिंह नेगी, सूरत कोहली, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान पंवार, ऋषि सिंघल, पूर्व पार्षद राधा रमोला, कमलेश शर्मा, मधु मिश्रा, मधु जोशी, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, ओम सिंह पंवार, भूपेंद्र राणा, जगजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह वशिष्ठ, सुमित चौहान, बप्पी अधिकारी, हिमांशु जाटव, मानसी सती, पुरंजय राजभर, अमित पाल, मानव रावत कांग्रेसजन विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे l

Ad