कांग्रेस ने की पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, खड़गे और राहुल ने PM मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस ने पहलगाम हमले पर संसद को दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने इस संबंध में पीएम मोदी केपत्र भी लिखा है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है. कांग्रेस नेता ने विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं .
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मैंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्दबुलाने का अनुरोध किया है. इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.’

