कांग्रेस नेता उत्तम सिंह असवाल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, द हंस फाउंडेशन ने दिया सहयोग

देवप्रयाग: सोमवार को जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग उत्तम सिंह असवाल द्वारा द हंस फाऊंडेशन हॉस्पिटल सतपुली के सहयोग से सिल्काखाल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि शिविर में 157 से अधिक मरीजों को देखा गया, जिसमें 70 आंख के मरीज, 25 नाक-कान-गला एवं 60 से अधिक जनरल फिजिशियन के मरीज शिविर में आए। जिसमें 55 से अधिक मरीजों को चश्मे वितरित किए गए, 120 से अधिक मरीजों को दवाइयां वितरित की गई तथा शिविर में 27 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिनका 24 सितम्बर 2025 को सतपुली हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों से लगातार क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन वह करते आ रहे हैं जनता से किए गए वादे पर लगातार जन सेवा कर रहे है क्षेत्र में समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों की आयोजन के साथ अन्य शिविरों का भी आयोजन किया जाता रहेगा। इसी कड़ी में आज कीर्तिनगर ब्लॉक के सिल्काखाल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोनी रमेश चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान सारकेणा धनवीर राणा , डॉ आशीष नौटियाल,रामलाल नौटियाल, डॉ भूपेंद्र सिंह, संतोष, रविंद्र नेगी, सतीश जोशी, सूरत सिंह कुंवर, सुरेंद्र रावत, अनिल थपलियाल, खुशहाल सिंह, कुलदीप सिंह, रविंद्र सिंह, धन सिंह असवाल, सिताब सिंह, दिपेन्द्र सिंह, माया देवी आदि उपस्थित रहे।
