छात्रसंघ हिंसा मामले में एफआईआर को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को  एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमे को लेकर नगर कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क पर ऋषिकेश पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया ।

कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं नेता पार्षद दल देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान देर रात्रि एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जो कि रात में चुनाव हेतु पोस्टर बैनर लगवा रहे थे. उन पर अचानक एबीवीपी व भाजपा के कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई. जिसमें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव राणा बुरी तरह ज़ख़्मी हुए. जिनको पुलिस की मदद से एम्स ले जाया गया और साथ ही कई कार्यककर्ता चोटिल हुए उसके बावजूद कई दिन बीतने पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. जिसको लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. परन्तु पुलिस ने सत्ता पक्ष के दवाब में आकर क्रास रिपोर्ट दर्ज की. यह पुलिस का गलत  रवैया है. पीड़ित पक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जोकि शर्मनाक है अच्छा होता. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का काम करती न कि भड़काने का।

मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव एवं ललित मोहन मिश्र ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रसंघ चुनाव में हुए झगड़े को लेकर NSUI व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे भाजपा के दबाव पर किए गए. उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. शासन प्रशासन छात्र छात्राओं के भविष्य से खेलने का काम कर रहा है. और जो दोषी हैं उनको बचाने का काम कर रहा है. हम चेतावनी देते हैं कि अगर शीघ्र एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के लोगों पर से झूठे मुकदमे नहीं हटाये गये, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी ।एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि ऋषिकेश पुलिस ने साबित कर दिया कि ये उत्तराखंड पुलिस नहीं भाजपा की पुलिस है. जोकि क्षेत्रीय विधायक के दवाब में काम कर रही है. हम पर ही हमला होता है. मुझे जाति सूचक शब्दों से गाली दी जाती है. जिसका मेरे द्वारा दिनांक 28 सितम्बर को अलग से प्रार्थना पत्र दिया गया था. परंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई. बल्कि उल्टे हम पर ही झूठे मुकदमे दर्ज किये गये. जबकि हमने चोट का मेडिकल, मारपीट व गाड़ियों की तोड़फोड़ का वीडियो तक पुलिस को दिया और उनकी ओर से ऐसा कोई सबूत पुलिस को नहीं दिया गया. तब भी पुलिस ने हमपर झूठी कार्यवाही की जो कि न्यायोचित नहीं है। अगर जल्द मेरी जाती सूचक गालियों वाला प्रार्थना पत्र दर्ज नहीं किया गया, तो मुझे मजबूरन कोतवाली में आमरण अनशन करना पड़ेगा ।

पुतला दहन करने वालों में, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, ऋषि सिंघल, बृज भूषण बहुगुणा, गौरव यादव गोल्डी, अमित जाटव, विजेंद्र गौड़, अशोक शर्मा, बप्पी अधिकारी, जगजीत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, ऋषभ राणा, सौरभ वर्मा, छात्रसंघ महासचिव अभिषेक त्रिशूलिया, छात्रसंघ उपाध्यक्ष आयुष तड़ियाल, विशाल भारती, सौरभ वर्मा, मानव रावत, प्रियांशु रावत, गौरव जोशी, हिमांशु कश्यप, विक्रम, दीपेंद्र कुमार, आदि मौजूद थे।

Ad