राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कांग्रेसजनों ने आयोजित की गोष्ठी

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: आज दिनॉंक 30 जनवरी, मंगलवार को राष्ट्रपिता स्व० महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस जनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। वहां सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात त्रिवेणी घाट गांधी स्तम्भ पर भी उनको पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया ।


कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला एवं ब्लॉक कांग्रेस श्यामपुर अध्यक्ष विजयपाल रावत ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि आज हम जिस आजाद हवा में सांस ले रहे हैं उसके लिए हमारे वीर शहीदों ने बहुत कुर्बानियां दी हैं लेकिन उन सभी शहीदों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने की प्रेरणा देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ही थे। बापू गांधी रंग भेदभाव के खिलाफ हमेशा लड़ते रहे। उन्होंने 1917 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपना पहला आंदोलन शुरू किया, जिसे चंपारण सत्याग्रह के नाम से जाना जाता है महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की जिसने स्वतंत्रता के आंदोलन को एक अलग दिशा प्रदान की उन के योगदान को हमारे देश में ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में सराहा जाता है और जब तक दुनिया रहेगी गांधी को सदा याद किया जाता रहेगा।


संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल व राहुल रावत ने कहा कि आज सत्ता पक्ष के लोग महात्मा गांधी जी की छवि ख़राब करने का काम कर रहे हैं जबकि आज भी पूरे विश्व में महात्मा गाँधी जी के बलिदान को याद किया जाता है परन्तु भाजपा के लोग गांधी जी की छवि को धूमिल कर देश के युवाओं के दिलों दिमाग़ में ग़लत संदेश देने का काम कर रही है, जबकि गांधी जी के किये गये कार्यों से आज हर युवा को प्रेरणा लेनी चाहिये ।

कार्यक्रम में मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, श्यामपुर संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, मंडलम अध्यक्ष मुकेश जाटव, जिलाध्यक्ष ओबीसी अध्यक्ष सिंहराज पोसवाल, अशोक शर्मा, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, योगराज दत्त नौटियाल, हरि सिंह नेगी, मनीष जाटव, बप्पी अधिकारी, आदित्य झा आदि मौजूद थे