देवप्रयाग में कांग्रेस का प्रदर्शन: डांडा-भैंसकोट से हिंडोलाखाल तक पदयात्रा कर सड़क डामरीकरण की मांग


देवप्रयाग : शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा डांडा-भैंसकोट-ललूड़ीखाल मोटर मार्ग एवं कोठी-गड़ाकोट-पलेठी से लेकर सिलेती-पवार गांव मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए डांडा-भैंसकोट से ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल तक पदयात्रा की गई। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत गिनी चुनी दो-चार सड़कों का ही डामरीकरण हुआ है। क्षेत्रीय विधायक एवं विभाग चैन की नींद सो रहे हैं उन्हें जनसरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है.
आज देवप्रयाग विधानसभा की अधिकांश सड़के टूटी पड़ी है रोजाना उन पर दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन उनका डामरीकरण नहीं किया जा रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने डांडा-भैंसकोट से लेकर हिंडोलाखाल ब्लॉक मुख्यालय तक पूरी पैदल यात्रा कर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। आज भाजपा सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक जनता के साथ झूठे वादे और झूठे दावे कर रही है, डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। देवप्रयाग विधानसभा की जनता अपने आप को ठगी सी महसूस कर रही है आज गांव के गांव पानी के लिए त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही हैं सड़कों का डामरीकरण नहीं हो रखा है। इस गांव का दुर्भाग्य यह भी है कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष इसी गांव से हैं। डांडा-भैंसकोट के वरिष्ठ समाजसेवी पूरन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस सड़क के लिए हम जय तक गए, कई बार क्षेत्र विधायक से निवेदन करने के बाद भी आज तक उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया जबकि वह जबभी हमारे गांव आते हैं तो कहते हैं मैं इसी गांव का हूं। हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन धरातल पर आज तक उन्होंने हमारे क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। ब्लॉक अध्यक्ष शशि प्रकाश भट्ट ने कहा कि शीघ्र इन सड़कों का डामरीकरण नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी क्षेत्र वासियों के साथ एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। इस अवसर पर कुंदन सिंह बिष्ट, केशवानंद तिवारी, मकान सिंह चौहान, किशोर असवाल, कमल सिंह भंडारी, मंगतराम मटियाल, सुमन रावत, विनोद रौथाण, रामलाल नौटियाल, गिरीश कुमार, अंकित सिंह, प्रकाश उनियाल,गणेश झिल्डियाल,डॉ जितेंद्र उनियाल, सुभाष लिंगवाल, राजेंद्र भंडारी,दीपक थपलियाल, अनिल थपलियाल, पूर्णानंद रतूड़ी, लक्ष्मण पवार, पूरन सिंह बिष्ट शहीद कई कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
