KWV पब्लिक स्कूल से हाइवे तक पूरा हुआ सीसी रोड़ का निर्माण, छात्र छात्राओं को मिली राहत
ऋषिकेश: ख़ैरीखुर्द के स्कूल से हाइवे तक 208 मीटर सीसी मार्ग, रोड़ का निर्माण होने से स्कूल के बच्चों को मिली राहत।
नेपाली फार्म के पास खैरी खुर्द में k w v स्कूल है, जहां पहुंचने के लिए हाईवे से 200 मीटर की दूरी है लेकिन रास्ता सही न होने की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार दो पहिया वाहन की फिसलने का डर बना रहता था। जिससे दुर्घटना होने का खतरा लगातार बना हुआ था। कई सालों से कई सालों से स्कूल के लगातार कोशिश की जा रही थी कि यह रोड बन सके लेकिन रोड़ नहीं बन पाई।
ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्र मोहन पोखरियाल के ग्राम की कई बच्चे इस स्कूल में पढ़ते थे और अभिभावकों की शिकायत रहती थी कि बरसात में बच्चों को काफी दिक्कतें होती है स्कूल जाने के लिए। पूरी रोड़ पानी से भर जाती है।
चंद्र मोहन पोखरियाल ग्राम प्रधान खैरी कला के आग्रह पर स्कूल के वार्षिक उत्सव के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उक्त मार्ग बनाने का एवं विद्यालय में एक कक्ष बनाने का उनसे आग्रह किया जिसे कैबिनेट मंत्री ने स्वीकार किया जिसके परिणाम स्वरुप विधायक निधि से 208 मीटर लंबा के वब स्कूल परिसर में एक कक्षा का निर्माण विधायक निधि से 10 लाख रुपए की लगात से करवाया गया।
जिसको लेकर अब स्कूल एवं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने कैबिनेट मंत्री वह क्षेत्र विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और चंद्र मोहन पोखरियाल आभार व्यक्त किया है।
आई सुनिए क्या कहते हैं स्कूल के निदेशक और अभिभावक।