एम्स और जिला अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि बने पार्षद राजेंद्र बिष्ट

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश, 3 जुलाई 2025: हरिद्वार लोकसभा से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज सेवा में सक्रिय पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश और जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के लिए अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “राजेंद्र बिष्ट, ऋषिकेश की पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट के पुत्र हैं, और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि राजेंद्र अब तक 146 बार रक्तदान कर चुके हैं और लगभग 40,000 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं।सांसद रावत ने यह भी कहा कि “राजेंद्र जिस जुनून और समर्पण से सेवा कार्य कर रहे हैं, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है। यही सेवा भावना उनके पिता में भी थी, जो 24 घंटे समाज सेवा में जुटे रहते थे।”

राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा, “मैं इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से पालन करूंगा और एम्स व जिला अस्पताल में हर जरूरतमंद मरीज की मदद के लिए तत्पर रहूंगा।”इस खबर से पूरे ऋषिकेश क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। लोग मानते हैं कि इस तरह की जिम्मेदारियां समाजसेवा में संलग्न युवाओं को दी जानी चाहिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में आमजन को वास्तविक मदद मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा ने सही व्यक्ति को उचित जिम्मेदारी देकर समाज सेवा को मजबूती दी है।

Ad