Covide Updates: 10 जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज़
कोविड 19, ‘ऑमिक्रोम’ को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है वहीं फिलहाल स्कूल भी बन्द कर दिए गए हैं साथ ही कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि अब सरकार 10 जनवरी से हेल्थकेयर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एहतियातन कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज देने जा रही है। इसके लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। पात्र लोगों को एहतियातन दी जा रही वैक्सीन की तीसरी डोज भी मुफ्त मिलेगी. लोग इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है ।
बता दें कि वैक्सीन की एहतियाती खुराक यानी डीसरी डोज के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हेल्थकेयर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी।इसके लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। जिन्होंने वैक्सीन की दो खुराक ली हैं, वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर तीसरी डोज ले सकते हैं।