चंबा में एसएसपी आयुष अग्रवाल की अगुआई में हुई अपराध गोष्ठी, यातायात और साइबर अपराधों पर जोर

Ad
खबर शेयर करें -

चंबा :  टिहरी गढ़वाल की पुलिस लाईन चंबा में SSP द्वारा अपराध समीक्षा वैठक की गयी. इस दौरान,   22 कार्मिक सम्मानित हुए. आयोजन से पहले किया गया बालीबाल का आयोजन विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरुस्कार भेंट कर किया गया उत्साह वर्धन ।

सराहनीय कार्य करने वाले 22 कार्मिकों को टिहरी कप्तान  आयुष अग्रवाल द्वारा “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया पुरस्कृत ।

बुधवार को यानि दिनांक 21-05-2025 को  आयुष, अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के आदेश निर्गत किए गए । तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए।सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाने में आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर लिया जाए साथ ही SDRF के साथ तालमेल बनाकर रखे, एवं किसी भी सूचना पर रिस्पांस टाइम का खयाल रखे। थानों को दी गई ड्रग्स डिक्टेशन किट, क्राइम किट का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए, बीट कर्मियों को दिए गए मोबाइल पर डाटा फीड किया जाए।गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इनको मॉनिटर किया का रहा है। मुनि की रेती में घटित हत्या कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की SSP  द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अभियुक्तों की निगरानी के लिए बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान, बॉटल नेक यातायात के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए यातायात अभियान के तहत (शराब पीकर वाहन चलाना, नाबालिग का वाहन चलाना, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना) अधिक से अधिक कार्यवाही करना सुनिस्चित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके ।

MV एक्ट में कोर्ट का चालान करते समय चालक का मोबाइल नंबर मौके पर ही जांच लिया जाए व पुरानी चालान बुक शीघ्र पुलिस कार्यालय में जमा कराई जाए।पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के क्रम में मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।  द्वारा अपराधों के शीध्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये । पार्ट पेंडिंग विवेचनांए एवं पुन्र विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए गुण दोष के आधार पर उनका शीघ्र निस्तारण करने हेतु बताया गया । C.M हैल्प लाईन पोर्टल, सीनियर सिटिजन पोर्टल अपनी सरकार पोर्टल, आदि पोर्टलों में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। तथा आइरेड एवं MACT पर सड़क दुर्घटना सम्बन्धी रिपोर्ट समय से प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया । सत्यापन की संख्या बढाई जाए व आधार कार्ड को स्कैन किया जाए, एवं सत्यापन का डेटा एक्सल शीt पर बनाया जाय।तथा साईबर शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किया जाए । लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक  जे 0आर जोशी ओशिन जोशी CO टिहरी,  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर  महेश लखेड़ा CO चंबाआदि सहित जनपद मुख्यालय के समस्थ थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी ,प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

Ad