ऋषिकेश : डोईवाला निवासी युवक का शव मिला गंगा नदी से, SDRF ने किया बरामद

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :मालकुंठि इलाके में गुरूवार शाम एक ब्यक्ति कैंप में रुका हुआ था. फिर उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. लेकिन अँधेरे में  गंगा नदी किनारे उसका सामान मिला था. देर शाम तक  सर्च अभियान चलाया गया था लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था.  शुक्रवार  को SDRF इस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, टीम  ने आज फिर से सर्च अभियान चलाया.  गायब हुए ब्यक्ति का नाम है संदीप नवानी  पुत्र राकेश नवानी, उम्र ३१ वर्ष, टीचर्स कोलोनी, डोईवाला, देहरादून.  युवक के बारे में   एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर तलाश  कर रहे थे.  परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे. सुबह  टीम के डीप डाइवर मातबर सिंह   द्वारा नदी में  डीप डाइविंग इक्यूपमेंट के साथ 15 से 25 फीट गहराई में जाकर युवक के शव को किया बरामद. SDRF द्वारा  शव को लक्ष्मणझूला पुलिस के किया गया सुपर्द. एस डी आर एफ सर्चिंग टीम में एसआई पंकज खरोला, ओम प्रकाश, विजय सिंह, मातबर सिंह, पंकज बिष्ट, प्रदीप नेगी आदि लोग मौजूद रहे.

Ad