पत्रकार राजेश मिश्र केस में गवाह पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने एक बदमाश को रंगेहाथ दबोचा‌

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश: 10 अक्टूबर पत्रकार राजेश मिश्र हत्याकांड में सच की गवाही देने वाले मुख्य गवाह पर गुरुवार देर रात जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के अनुसार, गवाह अपने घर लौट रहा था तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गवाह किसी तरह अपनी जान बचाकर खेतों की ओर भागा, जबकि एक गोली उसके हाथ को छूती हुई निकल गई।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं। घायल गवाह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा

गौरतलब है कि राजेश मिश्र हत्याकांड में यह गवाह एक अहम चश्मदीद है, जिसने कुछ ही दिन पहले अदालत में बयान दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि बयान दर्ज कराने के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। परिवार का कहना है कि उसने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है और बाकी आरोपियों की तलाश में टीमों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गवाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Ad