हरिपुर कलां में साधुबेला पुरम स्थित सार्वजनिक पार्क को किया ग्रामवासियों को समर्पित

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: शनिवार को दोपहर 1 बजे ऋषिकेश के प्रथम ग्राम हरिपुर कला में साधुबेला पुराम स्थित सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के द्वारा किया गया।
हरिपुर कला के ग्राम प्रधान के प्रयासों से हरिपुर कला वासियों के लिए एक सुंदर पार्क जिसमें बच्चों के लिए झूले और युवा बुजुर्ग लोगों के लिए ओपन जिम की मशीनों को लगाया गए है। देखिए वीडियो—–

देखिए वीडियो


उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा संसाधन नरेश बंसल ने कहा कि यह मेरे द्वारा गोद लिया हुआ आदर्श ग्राम है इस गांव की यह एक अच्छी पहल है कि इस प्रकार के पार्कों से बच्चों और युवाओं के पास एक और शारीरिक मजबूती मिलती है राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम के तहत इस प्रकार की गतिविधियां निरंतर चलती रहेगी।

इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने ग्राम पंचायत के इस पहल की सराहना की कहा कि जिस तरह से महिलाओं को अपने घरों के कामों से फुर्सत नहीं मिलती थी अपने शारीरिक व्यायाम के लिए तो महिलाएं भी अपना कुछ समय निकालकर अपने सखियों के साथ स्पार्क में आकर एक्सरसाइज कर सकती हैं और साथ में उनके बच्चे यहां पर झूलों का लुफ्त उठा सकते हैं।

कार्यक्रम में उप प्रधान मनोज शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनोज जखमोला, जिला मंत्री युवा मोर्चा अंकित बहुखंडी, महिला मंगल दल के अध्यक्ष सीमा शर्मा, रीता, हेमा थापा, ग्राम पंचायत सदस्य दीपिका लाखेड़ा, दीपमाला , शिवानी गोस्वामी, धर्मेंद्र, पूजा ग्वाड़ी, सूरज तिवारी, सुरेंद्र, , मधुर शर्मा, आशीष भट्ट अंकित, राजेश , अनीता गुप्ता, सीमा शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।