कबड्डी के मैदान में दीपों की जगमगाहट के बीच मनाई गई दीपावली

खबर शेयर करें -

देहरादून : दीपावली पर्व के मौके पर विकासनगर में खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कबड्डी प्रेमियों ने पारंपरिक तरीके से दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया और पूरे कबड्डी मैदान को सैकड़ों दीपों से सजा दिया। टिमटिमाती दीपों की रोशनी से पूरा परिसर आलोकित हो उठा और माहौल में उल्लास एवं उत्साह का संचार हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता भारत चौहान ने हनुमान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे त्योहारों पर खेल और संस्कृति को जोड़ना एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जौनसार-बावर क्षेत्र का कबड्डी से ऐतिहासिक नाता रहा है। इस क्षेत्र के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है और आज भी कई सरकारी विभागों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सरस्वती विद्या मंदिर, विकासनगर के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने कहा कि दीपों से सजा हुआ कबड्डी मैदान न केवल आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करता है, बल्कि यह युवाओं के अंदर टीम भावना और सकारात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेलों के प्रति समाज में जागरूकता और सहभागिता बढ़ती है।

इस अवसर पर कबड्डी निर्णायक नरेंद्र सिंह चौहान, कोच ऋषभ चौहान, हुकम सिंह, पूरन सिंह, कुसुम, तनीषा, ऋषि जोशी, दानिश सहित अनेक खेलप्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। दीपों की रोशनी, उल्लास और खेल भावना के इस संगम ने दीपावली की शाम को एक अविस्मरणीय अनुभव में बदल दिया।

Ad