केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग: विवाद गहराया


- केदारनाथ से भाजपा विधायक ने गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग की
देहरादून : केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है. केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल का इस पर कहना है कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए वहां पर मांस, मछली और शराब परोसने का काम करते हैं. ऐसे में उन लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. वहीं इस मामले हरीश रावत की भी प्रतिक्रिया आई है. आपको बता दें, राज्य में आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम, बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में भारी तादाद में तीर्थयात्री हर साल दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में काफी संख्या में गैर हिंदू भी चारधाम यात्रा मार्ग में व्यवसाय करते हैं. जिसको लेकर केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उनके इस बयां के बाद उत्तराखंड में नई बहस छिड़ गई है. दूसरी तरफ संतों ने भी इसका स्वागत किया है. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने भी समर्थन किया है. उनका कहना है कि सिर्फ केदारनाथ धाम ही नहीं बल्कि हिंदुओं के जितने भी धाम हैं, वहां पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के बयान पर कांग्रेस नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “बाढ़ के दौरान भी ऐसे मुद्दे सामने आए थे. जब मैं सीएम था, तब हमने उचित कार्रवाई की थी. अगर ऐसा कुछ है, तो बिना हंगामा किए कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें अपने मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए. हालांकि यह सीएम स्तर का मामला नहीं है, डीएम और एसएसपी इसकी जांच कर सकते हैं.”
