ऋषिकेश में पूर्वांचल और बिहार के लोगों की मांग, सांसद त्रिवेंद्र रावत से की दो ट्रेनों की मांग

Ad
खबर शेयर करें -

रेलगाड़ी प्रतिदिन चलने से पूर्वांचल और बिहार के रहने वाले लोगों को होगा काफी फायदा

ऋषिकेश :  हरिद्वार से लोकसभा  सांसद व  पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पहुंचे ऋषिकेश. इस दौरान, उनसे पूर्वांचल, बिहार के लोगों ने मांग की एक ट्रेन प्रतिदिन चलाने की. सांसद के माध्यम से यह बात रेल मंत्री तक पहुंचाई जाए.  रेलगाडी,  ऋषिकेश से वाराणसी वाया गोरखपुर भटनी बेल्थरा मऊ होते हुए प्रतिदिन ट्रेन चलाने एवं राप्तीगंगा एक्स.को गोरखपुर से भटनी बेल्थरा मऊ होते हुए वाराणसी तक प्रतिदिन करने की मांग की है. भाजपा कार्यकर्ता लल्लन राजभर ने की मुलाकात.  इस दौरान लल्लन ने कहा,  “मैं आज आत्मीय भेंट किया और ऋषिकेश से वाराणसी वाया गोरखपुर भटनी बेल्थरा मऊ होते हुए प्रतिदिन ट्रेन चलाने एवं राप्तीगंगा एक्स.को गोरखपुर से भटनी बेल्थरा मऊ होते हुए वाराणसी तक प्रतिदिन चलाने के विषय पर माननीय सांसद जी से निवेदन किया उन्होंने मेरी बात को पूरी आत्मीयता से सुनने के पश्चात मुझे यथाशीघ्र दिल्ली बुला कर इस विषय पर माननीय रेल मंत्री भारत सरकार से मिलकर इस कार्य को पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किये. और उन्होंने राप्तीगंगा एक्स को वाराणसी तक प्रतिदिन चलाने के लिए त्वरित कार्यवाही कराने के लिए संकल्प लिए .” इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता व् अन्य भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. आपको बता दें, ऋषिकेश में पूर्वांचल और  बिहार के रहने वाले लोगों की संख्या काफी है. दोनों रेलगाड़ी प्रतिदिन चलने से  उनके घर गाँव आने जाने में उन्हें  काफी मदद मिलेगी. इसी को देखते हुए राजभर ने सांसद के सामने अपनी बात रखी. इसके लिए दिल्ली बुलाया है राजभर को. ताकि रेल मंत्री के आगे अपनी बात पुख्ता रख सकें.

Ad