स्वर्गाश्रम के श्री गीता आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

Ad
खबर शेयर करें -
  • देश विदेश से पहुंचे आश्रम में भक्त हनुमान जयंती महोत्सव में सहभाग करने
  • हमारी कोशिश रहती है परम्परा ज़िंदा रहे और आध्यात्म की अनुभूति हो भक्तों को-डॉ दीपक गुप्ता 
  • आश्रम परिसर में गुरुदेव समाधी भी है, जिसके आप दर्शन कर सकते हैं, विधायक रेनू बिष्ट भी पहुंची  
  • ट्रस्ट के अध्यक्ष  डॉक्टर दीपक गुप्ता ने आगंतुक सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  माँ गंगा किनारे और मणिकूट पर्वत के गोद में स्थित स्वर्गाश्रम स्थित तपोस्थली महामंडलेश्वर स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती की तपस्थली श्री गीता-आश्रम इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि०) ऋषिकेश में सद्गुरु देव महराज की कृपा से शनिवार को श्री बालाजी महाराज श्री  हनुमान जयंती के पवन पर्व पर हनुमान जयंती महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.  इस आश्रम की खूबी है आश्रम के अन्दर पैर रखो तो आपको सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. ऐसी तपोस्थली है श्री गीता आश्रम. ऋषिकेश कभी आयें तो,  जरुर इस आश्रम के दर्शन करें.

मर्दुल भाषी पेशे से प्रोफ़ेसर डॉक्टर दीपक गुप्ता, अध्यक्ष, महामंडलेश्वर स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती की तपस्थली श्री गीता-आश्रम इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि०)  ने जानकारी देते हुए बताया, यहाँ हर वर्ष हनुमंत जयंती मनाई जाती है. हमें ख़ुशी है यहाँ पर भक्त पहंचे हैं सैकड़ों की संख्या में. फरीदाबाद, जगादारी, पंजाब, दिल्ली व् अन्य राज्यों से. इन सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. जो  अतुलित बल के धाम हैं श्री बालाजी, जिनका शरीर ही पर्वत के बराबर है उनका आशीवाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया. हमारे यहाँ पर तरह तरह के आयोजन होते रहते हैं.हम इससे एक परंपरा और आध्यात्म का समावेश करने की कोशिश करते हैं. परम्परा ज़िंदा रहे और आध्य्तम से मन की शांति मिलती है. जब आपको दोनों के पात्र होते हैं तो समझो आनंद ही आनंद होता है. यहाँ पर भंडारा दिन प्रतिदिन चलता है. रात्री में भी भंडारे का आयोजन हुआ. क्षेत्र के लोगों ने सहभागिता की. हमारी उपाध्यक्ष हैं  डॉक्टर भारती गुप्ता उन्हूने सह दक्षिणा भंडारा  का आयोजन कर अपनी सहभागिता दी. इस आश्रम में कई कार्यक्रम भव्य होते हैं. जैसे भगवान् जग्गनाथ की यात्रा होती है साल में, गुरु देव की पुण्यतिथि मनाई जाती है. विशेष  जो आश्रम के संत रहे हैं  उनको समर्पित कार्यक्रम होते हैं उनके नाम से कार्यक्रम होते हैं. गुरु पूर्णिमा जो वार्षिक उत्सव होता है. गीता जयंती, बसंत पंचमी का महोत्सव  जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं आश्रम में. इन कार्यक्रमों  के ज़रिये जो भक्त आनंद लेते हैं वही हमें ख़ुशी प्रदान करती हैं. 

आश्रम से जुड़े बरिष्ठ और बहुत ही स्न्हेदिल भानुमित्र मिश्रा ने कहा, शनिवार को  कार्यक्रम क्रम से रहा. सबसे पहले पूजन एवं आवाहन  दोपहर  बाद  ४ बजे से ४:३० बजे तक हुआ. फिर सुंदर काण्ड पाठ ४:३०बजे से ६:०० बजे तक हुआ. फिर भजन एवं कीर्तन हुआ ६:०० बजे से ७:३० बजे तक. आरती एवम  पुष्पांजली  ७:३० बजे से शुरू हुई. फिर भंडारा (प्रसाद वितरण) हुआ रात ८ बजे से १० बजे तक. इस दौरान देश विदेश से सैकड़ों भक्त आश्रम पहुंचे थे. हरियाणा से  यूनिवर्सिटी के  ५० बच्चे भी आये हुए थे. ऐसे में हम कह सकते हैं  युवाओं को आध्यात्म  का अनुभव हुआ शिक्षा के साथ साथ. शहरों से दूर आ कर  पहाड़ों में आप आश्रम में आकर  इश्वर का नाम लेते हैं तो जीवन जीने का परम आनंद मिलना स्वाभाविक है. इस दौरान हनुमान जयंती कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख महानुभावों में विधायक  रेणु बिष्ट, स्वामी विजय आनंद,  महंत कन्हैया दास, आचार्य चेतन, निरंजन बाबा, इस्कॉन भजन मंडली, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ भारती गुप्ता, सचिव मुनेश त्यागी, ट्रस्टी गिरीश शुक्ला, कृष्णधार मिश्रा, प्रमिला शाह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिवेंद्र नेगी, अश्विनी गुप्ता, जितेंद्र धाकड़, जीतू अवस्थी, बंसी नौटियाल, रमेश गुप्ता, अशोक शर्मा, आश्रम के पदाधिकारी चंद्र मित्र शुक्ला, उपाध्याय जी, प्रेम प्रसाद, पंडित उदय राम, सुरेश स्वामी, लक्ष्मण पुंडीर एवं साधना चौहान एवं बड़ी संख्या में भक्तगण स्थानीय जनता साधु संत उपस्थित थे. कार्यक्रम का शानदार  संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया. सुंदरकांड के उपरांत हनुमान चालीसा पाठ संतों  के प्रवचन भजन संकीर्तन आरती प्रसाद वितरण भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. डॉक्टर दीपक गुप्ता ने आगंतुक सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया.

Ad