गुरु पूर्णिमा पर नृसिंह वाटिका आश्रम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

खबर शेयर करें -

स्वामी रसिक महाराज ने भारत को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ के लिए दी शुभकामनाएं, युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान

रायवाला (संवाददाता)। खांड गांव नंबर एक स्थित नृसिंह वाटिका आश्रम में बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। आश्रम परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा, जहां भक्तों ने नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और गुरु वंदना की। महोत्सव का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन यज्ञ से हुआ। इसके उपरांत सत्संग और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामवासियों के साथ ही दूर-दराज़ से आए भक्तों ने भाग लिया समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

महाराज जी का संदेश:

भारत, युवा और धर्ममंच से बोलते हुए स्वामी रसिक महाराज ने भारत सरकार के ‘सिंदूर ऑपरेशन’ की सराहना की और देश के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा:”भारत की सेना का पराक्रम अटूट है। ऐसे साहसिक अभियानों से भारत की रक्षा शक्ति और वैश्विक सम्मान और दृढ़ होता है। हम सब भारत की विजय की प्रार्थना करते हैं।

उन्होंने उत्तराखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर युवाओं को विशेष संदेश देते हुए कहा:”नशा व्यक्ति और समाज दोनों का पतन करता है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह नशे से दूर रहकर गांव की सेवा में आगे आए। यदि युवा जागा तो ग्राम भी जगेगा और राष्ट्र भी।”

—श्रद्धा, सेवा और संस्कार का संगम

गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर नृसिंह वाटिका आश्रम केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि संस्कार, शिक्षा और सेवा का केंद्र बन गया।भक्तों ने महाराज जी के आशीर्वचन को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

Ad