देहरादून में ‘शहर से संवाद’ कार्यक्रम: मुनि की रेती की जनसमस्याओं को मिला मंच, महिलाओं के लिए तीन वेब पोर्टल लॉन्च

Ad
खबर शेयर करें -

मुनि की रेती :  नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष  मुनि की रेती ढालवाला नीलम बिजल्वाण ने मंगलवार को देहरादून में शहर से संवाद” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्हूने अपने क्षेत्र के मुद्दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखे. इस दौरान बिजल्वाण ने बताया,  मुख्य सेवक सदन, देहरादून में शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित “शहर से संवाद” कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के समक्ष रखा।विशेष रूप से जिला विकास प्राधिकरण से संबंधित उन समस्याओं को उठाया, जिनके कारण क्षेत्रवासियों को भवन निर्माण में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र की अन्य आवश्यक जनसमस्याओं को भी मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, ताकि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।इस संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर के नगर निकायों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर नगर निकायों की चुनौतियों एवं उनके समाधान पर सार्थक चर्चा हुई।इस अवसर पर शहरी विकास विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता हेतु तैयार किए गए तीन महत्वपूर्ण वेब पोर्टल का भी शुभारंभ हुआ, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।हम नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला के समग्र विकास हेतु सतत रूप से प्रतिबद्ध हैं और ऐसे संवाद कार्यक्रमों से हमें न केवल अपनी बात रखने का मंच मिलता है, बल्कि साझा प्रयासों से विकास को गति भी मिलती है।”

Ad