जिलाधिकारी का गाँव दौरा: जंगली जानवरों से सुरक्षित फसलों को बढ़ावा और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण

Ad
खबर शेयर करें -

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को गांव में नगदी फसल लगाने, जिसमें पानी की कम मात्रा की आवश्यकता हो और जंगली जानवरों से भी सुरक्षित रहे, लगाने को कहा। साथ ही उद्यान विभाग से संपर्क कर अन्य आवश्यक जानकारी एवं बीज लेने को कहा।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र और पंचायत घर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करने तथा पंचायत घर में कंप्यूटर लगा कर लोगों को सुविधा देने के निर्देश दिये।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राखी, तहसीलदार टिहरी शाहदाब सहित सहायक भूलेख अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, गांव के किसान तथा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Ad