दीप्ति कुटीर, हरिपुर कलां में 21 से 27 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन

खबर शेयर करें -

प्रयागराज से पहुंचे तिवारी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा

आनंदवन हरिपुर कलां मार्ग स्थित दीप्ति कुटीर में 21 नवंबर से 27 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन गीता तिवारी एवं एम.पी. तिवारी द्वारा पितरों के मोक्ष के उद्देश्य से किया जा रहा है। आयोजक परिवार अपने परिजनों एवं बंधुओं के साथ विशेष रूप से प्रयागराज से हरिपुर कलां पहुँचा है। कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

कथा व्यास स्वामी योगेश्वरानंद जी महाराज इस पावन अवसर पर श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं के साथ-साथ धर्म, भक्ति और जीवन मूल्यों पर श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे।

आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का श्रवण करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।

Ad