डॉ. अग्रवाल ने विधायक निधि से IDPL दुर्गा मंदिर में टीनशेड़ निर्माण के लिए 3 लाख रूपए देने की घोषणा
ऋषिकेश: IDPL दुर्गा मंदिर में हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मंदिर में टीन शेड निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।
गोर्खाली सुधार सभा ऋषिकेश की ओर से महिला हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग करते हुए गोर्खाली समाज को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आईडीपीएल दुर्गा मंदिर में टीनशेड निर्माण के लिए 03 लाख रुपए विधायक विधि से देने की घोषणा भी की। आईडीपीएल दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित गोर्खाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. अग्रवाल जी ने कहा कि हरितालिका तीज का विशेष महत्व है। गोर्खाली समाज की महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कहा कि इस व्रत से महिलाओं को सुहागिनी होने का गौरव प्राप्त होता है। डा. अग्रवाल जी ने कहा कि हरितालिका तीज भगवान शिव और पार्वती जी को समर्पित है।
ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती जी ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए 107 बार तप व व्रत लिया था, 108वीं बार तप और व्रत में उन्हें भगवान शिव पति के रूप में प्राप्त हुए थे।डा. अग्रवाल जी ने कहा कि गोर्खाली समाज की महिलाओं सहित अन्य समुदाय के लोगों में भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को लिया जाता हैं। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को हरितालिका तीज की बधाई दी।
इस मौके पर अध्यक्ष राज्य महिला आयोग कुसुम कंडवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, अध्यक्ष गोर्खाली सुधार सभा माया घले, अध्यक्ष साई मंदिर अशोक थापा, अध्यक्ष छिद्दरवाला गोर्खाली समाज केके थापा, अध्यक्ष रानीपोखरी गोर्खली समाज बीपी शर्मा, निवर्तमान पार्षद सुंदरी कंडवाल, प्रिया ढकाल, गीता थापा, मंगली थापा, मधु क्षेत्री, राजकुमारी पंत, गजेंद्र थापा, उषा जोशी, सुधा असवाल, रेखा चौबे सहित सैकड़ो की संख्या में गोरखाली समाज की महिलाएं उपस्थित रही।