एम्स ऋषिकेश पहुंचे डॉ. अग्रवाल, मनसा देवी हादसे के घायलों का लिया हालचाल

ऋषिकेश :क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती मनसा देवी पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना।डॉ अग्रवाल ने चिकित्सकों से इस दौरान वार्ता की। उन्होंने बताया कि 14 भर्ती घायलों में से सात को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है, जबकि दो गंभीर अभी भर्ती हैं। डॉ अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा के द्वारा उचित उपचार दिया जा रहा है उन्होंने ईश्वर से दो गंभीर घायलों को भी स्वस्थ करने की कामना की।
