ऋषिकेश के विद्यालय में बस्ता मुक्त दिवस पर नशा मुक्ति रैली का आयोजन, छात्रों ने लगाए जागरूकता के नारे
ऋषिकेश :राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी गुमानीवाला में बस्ता मुक्त दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री राजेंद्र प्रसाद पांडे जी एवं उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह नेगी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई और कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के लिए विनाशकारी है। विद्यालय के निदेशक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली विद्यालय परिसर मे की गई l इस दौरान विद्यार्थियों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” जैसे नारे लगाए और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल ने छात्रों से नशामुक्त समाज बनाने के लिए आगे आने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। उप प्रधानाचार्य ने भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
