जेल से बाहर आते ही नशे की सनक, शराबी ने तोड़ी ठेके की छत


गजब हाल है…कैसे कैसे लोग होते है इस दुनिया में. एक युवक जेल से बाहर आता है और उसे तलब लागत है शराब पीने की. फिर युवक ने ठेके की ही छत फाड़ के रख दी. युवक ने शराब की बोतलें और नकदी चोरी इ हैं. मामला देहरादून का है. अब पुलिस ने उसे चार दिन बाद पकड़ा तो फिर से सुद्धोवाला जेल भेज दिया है. उसके कब्जे से नकदी भी बरामद की है. एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक़, १० अप्रैल की रात को मोथ्राव्ला इअके में शराब के ठेके की छत फाड़कर चोरी करने का मामला सामने आया था. जिसमें नद्की और शराब की बोतलें चोरी हो हुई थी. उसके बाद पुलिस जांच में जुटी पता चला सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद युवक का नाम सरवन साहनी के तौर पर पहचान हुई. जो ब्रह्मपुरी का रहने वाला बताया. आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया देहरादून पुलिस ने. पूछताछ करने पर उसने बताया, वह नशे का आदी है. चोरी के आरोप में जेल में बंद था. बाहर आया तो शराब पीने का मन किया और काम कर दिया मैंने. युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.
