हरिद्वार में नशे में धुत महिला ने किया हंगामा, यातायात हुआ बाधित


हरिद्वार: देहरादून-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला नशे की हालत में बीच सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगी। घटना के चलते राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और महिला को सड़क से हटाकर यातायात को पुनः सामान्य किया। महिला की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला काफी देर तक सड़क पर चिल्लाती रही और आने-जाने वाले वाहनों को भी परेशान कर रही थी। कुछ वाहन चालकों को मजबूरी में अपने वाहन रोकने पड़े, जिससे लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस का बयान:
“मौके पर पहुंचकर हमने महिला को शांत कराया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से बहाल किया। महिला नशे में थी, आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।”
