भारी बारिश से NH-34 बंद, प्लासड़ा से आगे मलबे ने रोकी यातायात

खबर शेयर करें -

नरेन्द्रनगर :  उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। नेशनल हाइवे 34 पर पुलिस चौकी प्लासड़ा से आगे का मार्ग भारी मलबा आने के कारण पूरी तरह बंद हो गया है।नरेन्द्रनगर SO संजय  मिश्रा के मुताबिक़,  उनकी टीम मौके पर है,  जब तक मलबा नहीं हटाया जाता, तब तक इस मार्ग पर यातायात बहाल नहीं किया जा सकता। बारिश के चलते सफाई कार्य में भी देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वाहनों को फिलहाल चौकी प्लासड़ा और भद्रकाली में रोक दिया गया है।प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर सफर करने से पहले स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।यातायात विभाग व उत्तराखंड पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।यात्रियों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Ad