शराब के नशे में युवक ने पत्नी की बेरहमी से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

झारखंड : बेरमो की नई बस्ती में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ एक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान रुपेश यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रुपेश शनिवार रात देर तक शराब पीने के बाद घर लौटा। घर आते ही उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर हो गया कि रुपेश ने गुस्से में आकर रसोई में रखे धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर वार कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेरमो थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और आरोपी रुपेश यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी नशे में था और घरेलू विवाद के चलते यह घटना हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रुपेश अक्सर शराब पीकर घर आता था और पत्नी से झगड़ा करता था। कई बार मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव भी किया था, लेकिन इस बार विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या (IPC की धारा 302) के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है, जबकि मृतका के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Ad