पुलिस की तत्परता से महिला को मिला गुम हुआ पर्स, ऋषिकेश पुलिस के कार्य की हुई सराहना।

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश में एक महिला का गुम हुआ पर्स पुलिस की तत्परता से बरामद कर लिया गया। शास्त्री नगर रोड, जवाहर नगर (राजस्थान) निवासी उषा व्यास पत्नी सुशील कुमार व्यास ने चौकी त्रिवेणी घाट पर सूचना दी थी कि उनका ब्लैक कलर का गुची ब्रांड का पर्स घाट रोड पर कहीं गुम हो गया है।

पर्स में 2 मोबाइल फोन, 2 चार्जर, ₹3500 नकद, कुछ आभूषण और वापसी का ट्रेन टिकट मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और जांच शुरू की। कुछ ही समय में पुलिस ने पर्स को सुरक्षित बरामद कर महिला को सौंप दिया।

पर्स वापस मिलने पर उषा व्यास खुशी से झूम उठीं और उन्होंने ऋषिकेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि पर्स वापस मिलेगा। उन्होंने पुलिस की तत्परता और ईमानदार कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस घटना से एक बार फिर ऋषिकेश पुलिस की सजगता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय मिला।

Ad